एक बेहतर दुनिया को आकार देने के लिए आयोजित की जा रही ‘भविष्य की शिखर बैठक’ से ठीक पहले, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, शुक्रवार को बड़ी संख्या में जुटे युवाओं की आवाज़ों से गूंज उठा, जहाँ उन्होंने यूएन महासभा में एक बेहतर भविष्य के लिए अपनी आकाँक्षाओं व सुझावों को प्रस्तुत किया.
भविष्य-सम्मेलन से पहले, यूएन मुख्यालय में युवा आवाज़ों की गूंज
![भविष्य-सम्मेलन से पहले, यूएन मुख्यालय में युवा आवाज़ों की गूंज 1 image560x340cropped](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/09/image560x340cropped-xV4wB1.jpeg)