
पुलिस ने बताया कि पीड़िता केरल के कट्टप्पन कस्बे में काम करती थी, लेकिन नौकरी से नाखुश होने के कारण उसने घर लौटने का फैसला किया। उसने मंगलुरु के लिए टिकट लिया, लेकिन उसी टिकट पर वह बेंगलुरु पहुंच गई के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसने अपने चचेरे भाई को फोन किया। पीड़िता रात करीब 1:13 बजे के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पहुंची