भाजपा गोवा में सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है, उसके प्रयासों को चुनौती दी जाएगी: राहुल गांधी

rahul gandhi 1728217086091 16 9 qsL8Ez

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गोवा में जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के प्रयासों को चुनौती दी जाएगी, क्योंकि इस राज्य और पूरे भारत के लोग “इस विभाजनकारी एजेंडे को देख रहे हैं।”

गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गोवा का आकर्षण इसकी प्राकृतिक सुंदरता और इसके विविध एवं सामंजस्यपूर्ण लोगों की गर्मजोशी और आतिथ्य में निहित है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे भारत में संघ परिवार द्वारा इसी तरह की गतिविधियां बिना किसी कार्रवाई के जारी हैं, जिनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तथा उन्हें सर्वोच्च स्तर से समर्थन भी प्राप्त है।

उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि भाजपा की कोशिशों को चुनौती नहीं दी जाएगी। गोवा और पूरे भारत के लोग इस विभाजनकारी एजेंडे को देख रहे हैं तथा एकजुट खड़े हैं।”

इसे भी पढ़ें: ‘मोदी के ‘पुराने व्याख्यान’ अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने…’