‘भाजपा चुनाव प्रचार के लिए सरकारी तंत्र का करती है इस्तेमाल’ संजय राउत ने लगाया आरोप

168849571664a46664edb86 170234930045016 9 DK9rVT

Sanjay Raut: शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अपने चुनाव प्रचार के लिए विमान जैसी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्होंने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि भाजपा का केवल एक वर्ग ही मोदी को प्रधानमंत्री मानता है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में कृषि और पशुपालन से जुड़ी 23,300 करोड़ रुपये की पहल की शुरुआत की। वह नांदेड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर से वाशिम गए।

भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने प्रधानमंत्री और भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि वे अपने चुनाव प्रचार के लिए विमान जैसी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वाशिम से शिवसेना (यूबीटी) के लोकसभा सदस्य संजय देशमुख को परियोजनाओं की शुरुआत के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था।

राउत ने कहा, “नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि भाजपा के एक वर्ग के प्रधानमंत्री हैं। उनके कई कैबिनेट सहयोगी और पार्टी नेता उन्हें प्रधानमंत्री नहीं मानते होंगे।” उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर “वोट जिहाद” का फर्जी विमर्श फैलाने का भी आरोप लगाया।

महाराष्ट्र के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में “वोट जिहाद”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में आरोप लगाया कि हालिया लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र के 48 में से 14 निर्वाचन क्षेत्रों में “वोट जिहाद” देखा गया, जहां महा विकास आघाडी ने 30 सीट जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: ‘कोई भी दौर हो कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता’, कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बताया लूट और फरेब का पैकेज