भाजपा ने देवेंद्र राणा के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की; पार्टी नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी

bjp organizes prayer meeting for devendra rana 1730558781438 16 9 hrvihm

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू में पार्टी मुख्यालय में अपने दिवंगत विधायक देवेंद्र सिंह राणा के लिए शनिवार को विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से 30,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज करने वाले राणा का बृहस्पतिवार को फरीदाबाद (हरियाणा) के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 59 साल के थे।

भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रार्थना सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना, कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद, पदाधिकारी और विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य शामिल हुए।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से राणा के नक्शेकदम पर चलने, दोस्ती की कला सीखने और चाहे दोस्त हो या दुश्मन, सभी के साथ मित्रवत व्यवहार रखने का आग्रह किया।

भाजपा सांसद जुगल ने खराब सेहत के बावजूद राजनीति में सक्रिय रहने के लिए राणा की तारीफ की।

राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना ने कहा, ‘‘हमने एक ऐसा शख्स खो दिया, जो ‘सबका दोस्त’ था।’’ उन्होंने ईश्वर से दुख की इस घड़ी में दिवंगत आत्मा के परिवार के सदस्यों को शक्ति देने की प्रार्थना की।

इसे भी पढ़ें: लॉरेंस नहीं हकला ने दी पप्पू यादव को धमकी,UAE वाली साली का सिम किया यूज