भाजपा पर बोले केजरीवाल, कहा- आप सरकार की योजनाओं को रोकने के लिए सत्ता हासिल करना चाहती है

arvind kejriwals big statement promises to campaign for pm modi if this demand is met 1728211366889 16 9 u7MWWt

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भाजपा दिल्ली में लोगों के वास्ते काम करने के लिए नहीं, बल्कि आप सरकार की मुफ्त बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी योजनाओं को रोकने के लिए सत्ता में आना चाहती है। वह पीतमपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को अंदरूनी कलह के प्रति आगाह करते हुए कहा कि इससे फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की परवाह मत कीजिए कि वहां (चुनाव में) कौन है, क्योंकि केजरीवाल सभी 70 सीट पर लड़ रहा होगा। मैं आपका काम करवाऊंगा, चाहे विधायक कोई भी चुना जाए।’’

वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा

दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा , ‘‘दिल्लीवासियों ने अराजकता में लिप्त आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट सरकार को खारिज करने का मन बना लिया है।’’ सचदेवा ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप ने हाल ही में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर ऐसे चुनाव लड़ा जैसे पूर्व मुख्यमंत्री सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हों और वह सभी सीटों पर हार गई।

केजरीवाल ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आई तो वह बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सहित सभी मुफ्त योजनाएं बंद कर देगी।

ये भी पढ़ें – Karwa Chauth Shayari 2024: इन 10 शायरी से करें करवा चौथ विश