भाजपा सरकार के कामों से राजस्थान में सुशासन आया: जवाहर सिंह बेढम

202312largeimg113316371 170353289537116 9 CyUkpJ

राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के कामों से राज्य में सुशासन आया है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

बेढम ने शुक्रवार को गंगानगर जिले की टांटिया विश्वविद्यालय में जनसेवा अस्पताल व अन्य संस्थानों का अवलोकन करने के बाद यह बात कही।

उन्होंने कहा, “राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों से प्रदेश में सुशासन आया है तथा अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। राजस्थान को अपराध मुक्त बनाने का कार्य जारी है।”

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संगठित अपराध करने वाले लोगों व गैंगस्टर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गये हैं जिसके बाद अपराधी राज्य छोड़कर भाग रहे हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, इससे पहले बेढम ने जन सेवा अस्पताल में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें मिलने वाले उपचार व सुविधाओं की जानकारी ली।