भाजपा सांसदों सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए पुरस्कार दिए जाने चाहिए: जया बच्चन

Screenshot2023 12 20160153 170306839191016 9 E4acQz

Jaya Bachchan : समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे भाजपा सांसद ‘‘नाटक’’ कर रहे हैं और कहा कि उन्हें उनके ‘‘अभिनय प्रदर्शन’’ के लिए पुरस्कार दिए जाने चाहिए।

विपक्षी दलों द्वारा यहां निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने दावा किया कि उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर में भाजपा सांसदों – प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और एस. फांगनोन कोन्याक से ‘‘बेहतर कलाकार’’ कभी नहीं देखा है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सपा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘‘असली संस्कृति’’ है, जिसमें बच्चन ‘‘हमलावर’’ के साथ खड़ी हैं, न कि पीड़ित और आदिवासी महिला सांसद के साथ, जिन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ‘‘गंभीर’’ आरोप लगाए हैं।

बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘‘धक्का-मुक्की’’ के सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर बृहस्पतिवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और लोकसभा सदस्य मुकेश राजपूत घायल हो गए।

भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में ‘‘धक्का-मुक्की’’ के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे’’ में शामिल होने का आरोप लगाया है। राज्यसभा में नगालैंड की भाजपा सदस्य कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उनके समीप पहुंचे और उनपर चिल्लाने लगे, जिससे उनके लिए बेहद असहज स्थिति बन गई।

मामले से जुड़े सवाल पर बच्चन ने आरोप लगाया, ‘‘सारंगी जी नाटक कर रहे हैं… मैंने अपने करियर में (एक अभिनेत्री के तौर पर) राजपूत जी, सारंगी जी और नगालैंड की महिला (सांसद) से बेहतर अभिनय कभी नहीं देखा… अभिनय के क्षेत्र में उन्हें सभी पुरस्कार दिए जाने चाहिए।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजपूत जी अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में थे। पहले एक छोटी सी पट्टी लगाई गई। फिर एक बड़ी पट्टी लगाई गई। उसके बाद वह आईसीयू में अपने नेता से बात कर रहे थे। मैंने अपने जीवन में ऐसा शानदार अभिनय कभी नहीं देखा।’’

सपा सांसद की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘‘यह समाजवादी पार्टी और ‘इंडी’ गठबंधन की असली संस्कृति है। वे आदिवासियों और महिलाओं का अपमान करते हैं। यही उनकी पहचान है।’’

यह भी पढ़ें: घर वाले इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन कैसे बन गए एक्टर? कार्तिक आर्यन ने बताई पूरी कहानी