भारतीय टीम को मिला नया बैटिंग कोच … बीसीसीआई ने पूरी की गौतम गंभीर की डिमांड

sitanshu kotak 2025 01 57fd881b4619041d9e97f0fd359f3504 3x2 pYah21

भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में नए शख्स की एंट्री होने जा रही है. बीसीसीआई ने सौराष्ट्र के सितांशु कोटक को टीम इंडिया का बैटिंग कोच नियुक्त किया है. सितांशु भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया से कोलकाता में जुड़ेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी.