भारतीय पैरा एथलीट शीतल देवी ने गुरुवार को महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी के क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 703 अंक हासिल कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। तुर्की की क्यूरी गिर्डी ने 704 अंकों के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया और वह पहले स्थान पर रही।