भारतीय बाजार के फंडामेंटल बेहद मजबूत, नए सेक्टरों में अल्फा रिटर्न कमाने का मौका- मोतीलाल ओसवाल के प्रतीक अग्रवाल
प्रतीक ने कहा कि बाजार दूसरी तिमाही के नतीजों को लेकर कुछ मायूस है। पहली तिमाही चुवाओं की वजह से कमजोर रही थी। दूसरी तिमाही बारिश से प्रभावित हुई। हालांकि तीसरी और चौथी तिमाही के अच्छे रहने की उम्मीद है