भारतीय बाजार में ग्रोथ के मौके ज्यादा, IT, ऑटो, कंजम्पशन में दिखेगी अच्छी तेजी: देवेन्द्र सिंघल

Devender Singhal 1200

Q2 से Q3 थोड़ा बेहतर रहेगा। कंजम्पशन में ग्रोथ थोड़ी अच्छी रहेगी। उन्होंने कहा कि Q3 में मार्जिन प्रोफाइल भी अच्छी रहेगी । IT,ऑटो, कंजम्पशन में भी अच्छी रहेगी। जैसे-जैसे नतीजे आएंगे, सही पता चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कॉरपोरेट, बैंकों की बैलेंस सीट दुरुस्त हुई है। आने वाले 6-12 महीने के लिए अच्छा है।