भारतीय बाजार में FIIs की बिकवाली से घबराने की जरूरत नहीं, भारत की इकोनॉमी में है दम – वित्त मंत्री

nirmalasita 1 XjPOtR

बजट के बाद मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंश्योरेंस में अधिक से अधिक FDI का स्वागत है। इंश्योरेंस सेक्टर में ज्यादा FDI की जरूरत है। इंश्योरेंस सेक्टर में और प्लेयर्स की जरूरत है। करदाता के लिए इनकम बैंड में बदलाव किया गया है। FIIs को निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है। प्रॉफिट बुक करने के लिए FIIs बिकवाली करते हैं

प्रातिक्रिया दे