‘भारतीय संस्कृति को दुनियाभर में पहुंचाने में…’, हेमा मालिनी की तारीफ में बोले ओम बिरला

ombirla 1719841190343 16 9 BF9h0z

Om Birla on Hema Malini : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने एक कलाकार के रूप में भारतीय धर्म एवं संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने में महती योगदान दिया है।

बिरला रविवार रात को यहां ‘पांचजन्य प्रेक्षागृह’ में ‘नाट्य विहार कला केंद्र, मुम्बई के कलाकारों द्वारा आयोजित ‘दुर्गा’ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति के अवसर पर सभागार में उपस्थित दर्शकों को संबोधित कर रहे थे।

ओम बिरला ने की हेमा मालिनी की तारीफ

बिरला ने मथुरा की सांसद और सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ”संसदीय कार्यकाल में मथुरा की प्रतिनिधि होने के नाते आम आदमी की समस्याओं एवं क्षेत्रीय चुनौतियों को जिस प्रकार न केवल संसद में मुखरता से उठाया है, उसी प्रकार एक कलाकार के रूप में भारतीय धर्म व संस्कृति को दुनिया भर में पहुंचाने में महती योगदान दिया है।”

उन्होंने कहा, ऐसे ही प्रयासों से हम आने वाली पीढ़ी को आध्यात्म एवं धर्म—संस्कृति से परिचित करा सकेंगे, तभी वे इनसे प्रेरणा लेंगे। उनके प्रदर्शन देश में आध्यात्मिक ऊर्जा के बेहतर उदाहरण हैं।

‘हेमा मालिनी ब्रज की समस्या को उठाने में नहीं हिचकतीं’

लोकसभा अध्यक्ष ने उनके संबंध में संसद के अनुभव साझा करते हुए कहा, वे ब्रज की छोटी से छोटी समस्या को संसद में उठाने में नहीं हिचकतीं, यहां तक कि एक बार उन्होंने वृन्दावन में पर्यटकों के चश्मे छीन ले जाने वाले बंदरों से भी छुटकारा दिलाने की मांग संसद में रख दी थी।

उन्होंने कहा, मैंने अनुभव किया है कि विदेश में लोग भारतीय फिल्मों को अपनी भाषाओं में डब करके खूब देखते हैं। यहां की कला व संस्कृति को बेहद पसंद करते हैं। यह सब ऐसे ही कलाकारों की वजह से संभव हुआ है। इस मौके पर हेमामालिनी (76) ने तकरीबन दो दर्जन कलाकारों के सहयोग से ‘दुर्गा’ नृत्य नाटिका की नयनाभिराम प्रस्तुति दी और दर्शको की तालियां बटोरी।

यह भी पढ़ें: Singham Again: जन्म से पहले ही रणवीर-दीपिका की बेटी ने बॉलीवुड में मार ली थी एंट्री? एक्टर का खुलासा