

(खबरें अब आसान भाषा में)
दुनिया भर में, हर साल, रेबीज़ से 60 हज़ार से अधिक लोगों की मौत होती हैं, जिनमें से लगभग 36 प्रतिशत मौतें, केवल भारत में होती हैं. देस में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP), सरकार के साथ मिलकर, रेबीज़ जैसे ज़ूनोटिक बी रोग को ख़त्म करने के प्रयास कर रहा है जिसमें आपसी सहयोग बहुत अहम है.