भारत- इंग्लैंड के बीच किस दिन तीसरा टी20 खेला जाएगा … कहां होगा मुकाबला

ind vs eng 3rd t20 2025 01 0556eea9debec14ce0ce622010a2c128 3x2 hbaCDp

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में लगातार 3 टी20 सीरीज जीत चुके हैं.उनकी नजर घर में सीरीज जीत के चौके पर लगी है.भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में शानदार शुरुआत की है.

प्रातिक्रिया दे