भारत: उम्मीद की नाव से मिल रहा है टीकाकरण में सहारा

image560x340cropped kQ6ryC

भारत के पूर्वोत्तर प्रदेश असम में नदियों से घिरे दुर्गम द्वीपों में टीकाकरण के लिए कुछ अदभुत उपाय निकाले गए हैं. पहुँचने में कठिन इन स्थानों पर, सौर ऊर्जा चालित रैफ़्रिजिरेशन इकाइयों वाले नाव क्लीनिकों का सहारा लेकर टीकाकरण किया जा रहा है जिनसे एक नई क्रान्ति का आभास हो रहा है. नाव क्लीनिकों की मदद से, स्वास्थ्य कार्यकर्ता हर माह 20 हज़ार लोगों तक लगातार आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचा पा रहे हैं.