भारत: ऐप के ज़रिए जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल

image560x340cropped 478ngb

भारत में शिशुओं को सुरक्षित तरीक़े से जन्म दिलाने और जच्चा का स्वास्थ्य भी सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी ऐप शुरू किया गया है जिसने दाइयों का काम भी निपुण व सुरक्षित बना दिया है. संयुक्त राष्ट्र प्रजनन एजेंसी – UNFPA के समर्थन से तैयार किए गए इस ऐप में वीडियो सामग्री के ज़रिए, जच्चा-बच्चा देखभाल सम्बन्धी समस्त जानकारी उपलब्ध है. सोने पे सुहागा ये कि यह ऐप दूरदराज़ के कम सम्पर्क वाले क्षेत्रों में भी, ऑफ़लाइन तरीक़े से उपयोग किया जा सकता है, यानि बिना इंटरनैट के भी.