Team India WTC Final scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का डब्ल्यूटीसी पर्सेंटेंज पॉइंट एक समान हो सकता है. इस स्थिति में किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा. दोनों टीमें 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में शुक्रवार से सिडनी में भिड़ेंगी. वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में टॉप पर है. लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों टीमों का एक समान पर्सेंटेज पॉइंट होने पर किस टीम को फायदा होगा.आईसीसी का नियम क्या कहता है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीसी पर्सेंटेंज पॉइंट बराबर होने पर क्या होगा
![भारत-ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीसी पर्सेंटेंज पॉइंट बराबर होने पर क्या होगा 1 wtc final 2025 01 a7aae1b6b6af6253c945e2cc6467ae58 3x2 uE5Yka](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/wtc-final-2025-01-a7aae1b6b6af6253c945e2cc6467ae58-3x2-uE5Yka.jpeg)