जब महिलाओं के पास अवसर होते हैं, तो वो न केवल अपने जीवन में, बल्कि पूरे समुदाय में बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं. कोमल ने भी इस बयान को सही साबित किया है. केवल जीने के लिए प्रयास करने से लेकर सशक्तिकरण तक, कोमल के जीवन का सफ़र एक बाधा-रहित भविष्य के निर्माण के लिए, सहनसक्षमता एवं समर्थन की ताक़त दर्शाता है.