
भारत के जयपुर फ़ुट के नाम से मशहूर संस्था, वर्षों से विकलांगों को सुलभ व निशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराती रही है. भारत में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP), इस संस्था को, दुनिया भर के युद्धग्रस्त क्षेत्रों में अंगहीन लोगों की मदद करने के लिए, हाल ही में अपने प्रकाशन ‘Inspiring India’ में जगह दी और इसके निस्वार्थ, उज्जवल सफ़र की सराहना की.