भारत का वो स्पिनर, डांस टीचर को देखते ही रचा ली थी शादी, तलाक तक पहुंच गई नौबत

dhanashree verma 2025 01 91a065f7e877b52d8b4f86f41eedbf84 3x2

युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी. दोनों ने गुरुग्राम में लॉकडाउन में शादी रचाइ थी. जिसमें उनके परिवार के कुछ नजदीकी रिश्तेदार ही शरीक हुए थे. क्रिकेटर्स की लव स्टोरी को जानने को फैंस भी काफी उत्सुक रहते हैं. वो जानना चाहते हैं कि उनके चहेते क्रिकेटर ने अपने हमसफर को कैसे चुना. कैसे उन्हें किसी ने इश्क हुआ और कैसे प्रपोज किया. हालांकि चहल और धनश्री के बीच तलाक की अफवाह है. कहा जा रहा है कि दोनों का जल्द तलाक हो सकता है. दोनों की प्रेम कहानी बेहद फिल्मी है. भारतीय स्पिनर को टीचर के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गया. ऑनलाइन क्लास अटेंड करते करते वह अपना दिल टीचर पर हार बैठा.