भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट पांचवां दिन लाइव स्कोर: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 47 रन की बहुमूल्य साझेदारी की. आकाशदीप के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट गंवाया जिन्हें ट्रेविस हेड ने 31 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया. बुमराह 10 रन पर नाबाद रहे. आज बारिश का भी पूर्वानुमान है. बारिश खेल में खलल डाल सकती है. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर इस समय जमकर बारिश हो रही है जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू होने में देरी हो रही है.
भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर, 5वें दिन गाबा टेस्ट में बारिश ने डाला खलल
![भारत की पहली पारी 260 रन पर ढेर, 5वें दिन गाबा टेस्ट में बारिश ने डाला खलल 1 ind vs aus 3rd test 5th day live score and updates 2024 12 11feeec9db353cb5a25d12ea2d6dc0fe 3x2 rdYcKq](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/ind-vs-aus-3rd-test-5th-day-live-score-and-updates-2024-12-11feeec9db353cb5a25d12ea2d6dc0fe-3x2-rdYcKq.jpeg)