Acharya Pramod Krishnam attack Opposition: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर हिंदुओं को निशाना बनाया। वहां हिंदू मंदिर में घुसकर जिस तरह से लोगों पर हुआ, उसकी हर तरफ निंदा हो रही है। भारत में भी इस हमले को लेकर कड़ी आपत्ति जताई गई। इस बीच कनाडा की घटना पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले खालिस्तानी आतंकवादी है… ये सिख नहीं है।
घटना कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू मंदिर की है। हिंदू मंदिर को निशाना बनाते हुए खालिस्तानी चरमपंथियों ने हिंदुओं को पीटा गया। कनाडा के प्रधानमंत्री समेत विपक्ष ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
सिख सबसे बड़े सनातनी हैं- आचार्य
कनाडा में हिंदुओं के साथ मारपीट की इस घटना पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद भड़क गए। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले ये लोग खलिस्तानी आतंकवादी है, ये सिख नहीं है। सिख पंत ने सनातन की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है। सिख सबसे बड़े सनातनी है। खालसा का नाम लेकर ये देश को तोड़ना चाहते हैं।
साथ ही इस दौरान उन्होंने विपक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। आचार्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के संसद में भी बहुत सारे ट्रूडो बैठे हुए हैं। पहले उन्हें हम तलाशने और उनको निकालने की जरुरत है।
‘भारत को तोड़ने वालों का समर्थन करते हैं राहुल’
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का समर्थन खालिस्तानियों के साथ है। उनको अपना सोचना चाहिए… देश के लिए पीएम मोदी हैं। भारत को तोड़ने वालों की बात का राहुल गांधी समर्थन करते हैं। खालिस्तानी पाकिस्तानी का समर्थन करते हैं। राहुल गांधी को भारत छोड़कर कनाडा, पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए।
भक्तों पर हमले के बाद हिंदुओं में भारी आक्रोश
देखा जाए तो कनाडा में पिछले कुछ समय में हिंदू विरोधी गतिविधियों लगातार बढ़ रही हैं। लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें हिंदुओं और हिंदू मंदिर को निशाना बनाकर उन पर हमले हो रहे हैं। बीते दिन 4 नवंबर को खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में भक्तों पर हमला कर दिया। घटना के बाद हिंदुओं में बड़े स्तर पर आक्रोश है।
यह भी पढ़ें: कनाडा तक गया CM योगी का संदेश; ब्रैम्पटन में मंदिर पर हमला तो हिंदू बोले- बंटेंगे तो कटेंगे,इसलिए…