भारत के साथ आई एक और टीम, बताया पाकिस्तान में खिलाड़ियों की जान को खतरा

pakistan babar azam wc 2024 12 062224d1fcf93f4a0816661971601bfc 3x2 c0R88G

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मामला फिलहाल शांत नहीं हुआ है. भारत के पाकिस्तान जाकर खेलने से मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराने पर मजबूर होना पड़ा. अब न्यूजीलैंड की टीम ने भी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.