PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और अलगाववाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के चुनावों का जिक्र किया और कहा कि लोगों ने अलगाववाद-आतंकवाद को नकार दिया है और भारत के संविधान और लोकतंत्र को विजयी बनाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘भारत को नुकसान पहुंचाया तो भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा।
गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों ने अलगाववाद और आतंकवाद के सदियों पुराने एजेंडे को नकार दिया है। उन्होंने भारत के संविधान, भारत के लोकतंत्र को विजयी बनाया है। उन्होंने अपने वोट से 70 साल से चल रहे दुष्प्रचार को खत्म कर दिया है। आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को सलाम करता हूं।’ उन्होंने कहा कि आतंकवादी आका अब समझ गए हैं कि भारत को नुकसान पहुंचाने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा।
‘पिछले 10 सालों में भारत ने कई मुद्दों को सुलझाया’
उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 सालों में भारत ने कई ऐसे मुद्दों को सुलझाया है, जो राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा थे। आतंकवादी आका अब समझ गए हैं कि भारत को नुकसान पहुंचाने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि भारत उन्हें नहीं छोड़ेगा।’ उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए दावा किया कि 70 सालों तक बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया और संविधान का नाम जपने वालों पर इसका अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस विफलता के लिए जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की दीवार” को जिम्मेदार ठहराया और घोषणा की कि “अनुच्छेद 370 हमेशा के लिए दफन हो गया है।
‘7 दशक बाद एक देश और एक संविधान का संकल्प पूरा’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूरा देश खुश है कि आजादी के 7 दशक बाद एक देश और एक संविधान का संकल्प पूरा हुआ है। ये सरदार साहब को मेरी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। 70 साल तक बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पूरे देश में लागू नहीं हुआ। संविधान का नाम जपने वालों ने इसका बहुत बड़ा अपमान किया है। इसका कारण जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की दीवार थी। अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए दफना दिया गया है। पहली बार इस विधानसभा चुनाव में बिना भेदभाव के मतदान हुआ है। पहली बार वहां के मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान की शपथ ली है। इस दृश्य ने भारतीय संविधान के निर्माताओं को बहुत संतोष दिया होगा, उनकी आत्मा को शांति मिली होगी और यह संविधान निर्माताओं को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।’
यह भी पढ़ें: ‘स्वस्थ, सुखमय और…’, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की बधाई