2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में मिस्बाह उल हक को आउट कर जोगिंदर ने मैच जितवाया था। जोगिंदर शर्मा को उसके बाद भारत के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। हरियाणा के रोहतक से आने वाले जोगिंदर शर्मा ने अपने करियर के सभी टी20 इंटरनेशनल मैच 2007 के वर्ल्ड कप में ही खेले और इतिहास बना गए
भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाला ये क्रिकेटर अब करता है पुलिस की नौकरी, फाइनल के बाद कभी नहीं मिला मौका
![भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाला ये क्रिकेटर अब करता है पुलिस की नौकरी, फाइनल के बाद कभी नहीं मिला मौका 1 WhatsApp Image 2025 02 01 at 20.30.23 bda9N0](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-01-at-20.30.23-bda9N0.jpeg)