केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।
रेड्डी ने मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर कहा कि इस दौरान पीएम- किसान सम्मान निधि के लिए 20,000 करोड़ रुपये जारी करना और तीन लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी देना जैसे बड़े फैसले लिए गए।
एमएसपी में ‘‘अभूतपूर्व’’ वृद्धि हुई है- रेड्डी
रेड्डी ने राजग सरकार के पहले 100 दिनों में लिए गए प्रमुख फैसलों के बारे में यहां संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि एमएसपी में ‘‘अभूतपूर्व’’ वृद्धि हुई है जिससे 2024-25 खरीफ सत्र में किसानों को दो लाख करोड़ रुपये का लाभ होगा।
केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री ने कहा कि सरकार देश को विश्व में विनिर्माण का केंद्र बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है और इसके लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
केंद्र सरकार ने 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी – रेड्डी
रेड्डी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है और उनमें से एक तेलंगाना के जहीराबाद में बनेगा। जहीराबाद में औद्योगिक स्मार्ट शहर से लगभग 1,74,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क, रेलवे, जलमार्ग और वायुमार्ग सहित इन क्षेत्रों में तीन लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार की हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भद्राचालम-मलकानगिरी रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है, जिससे तेलंगाना को लाभ होगा।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में दस नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई हैं और उनमें से एक नागपुर और सिकंदराबाद के बीच है।
इसे भी पढ़ें: जिसे कहा जा रहा मास्टरस्ट्रोक वो AAP में दरार की शुरुआत ना कर दे?