भारत घरेलू उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए अलग-अलग देशों के साथ FTA में कर रहा बदलाव: जितिन प्रसाद

jitin prasad 1725900731320 16 9 n7ZmUg

Jitin Prasad: भारत घरेलू उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए दक्षिण कोरिया, मलेशिया और विभिन्न अन्य आसियान देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) को संशोधित कर रहा है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को यहां एसीएमए (वाहन कलपुर्जो विनिर्माता संघ) के 64वें वार्षिक सत्र में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ एफटीए का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा, ”यह (एफटीए) वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए बड़ी भूमिका निभाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, ”हम दक्षिण कोरिया, मलेशिया और आसियान देशों के साथ अपने एफटीए को संशोधित कर रहे हैं, जो हमारे उद्योग की मांगों के अनुरूप होंगे।” प्रसाद ने वाहन कलपुर्जा उद्योग से अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों में निवेश बढ़ाने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अनुसंधान एवं विकास में पर्याप्त निवेश नहीं कर रहे हैं। मेरा अनुमान ​​है कि यह निवेश किए जा रहे राजस्व का एक प्रतिशत है। इस दिशा में निवेश बहुत महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने निर्यात को बढ़ावा देने, आयात पर निर्भरता कम करने और वृद्धि सुनिश्चित करने के महत्व पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें… असम CM ने बताया क्यों जमीन खरीद पर लगाई रोक