विश्व स्वास्थ्य संगठन – WHO ने घोषणा की है कि भारत में आँखों की बीमारी ट्रैकोमा, एक सार्वजनिक बीमारी के तौर पर पूरी तरह ख़त्म हो गई है. इस उपलब्धि को दृष्टिहीनता (अन्धेपन) की रोकथाम की वैश्विक लड़ाई में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है.
(खबरें अब आसान भाषा में)