भारत: तटीय राज्यों में मैन्ग्रोव बहाली की बागडोर सम्भालती महिलाएँ

image560x340cropped vW1oHC

भारत में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा , इन तीन तटीय राज्यों में, मैन्ग्रोव समेत सभी समुद्री पारिस्थितिकी तंत्रों की बहाली के लिए एक समुदाय आधारित परियोजना आरम्भ की है. इससे पर्यावरणीय लाभ के साथ-साथ, जलवायु परिवर्तन की दृष्टि से सम्वेदनशील आजीविकाओं को भी मज़बूती प्रदान की जा रही है.