भारत ने एडिलेड में कितने टेस्ट जीते हैं… आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

IND VS AUS HEAD TO HEAD RECORD 2024 12 09b2ca680c0c8619c370d8c05712d96a 3x2 XO4L0V

Ind vs Aus 2nd Test:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच डे नाइट खेला जाएगा. भारतीय टीम एडिलडे में 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है लेकिन उसे जीत कितने मैचों में मिली है, आंकड़े जानकर हैरान रन जाएंगे. टीम इंडिया यहां पहले एक डे नाइट टेस्ट खेल चुकी है जहां वह दूसरी पारी में 36 रन पर ढेर हो गई थी.