भारत ने किया पाकिस्तान जाने से मना, कितनी टीमों के बीच होगी चैंपियंस ट्रॉफी ?

Screenshot 2024 11 09 190701 2024 11 31d198eb40487a5d2c863380f9eeec2d 3x2 vmCfdX

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी कराने से साफ मना कर दिया है. भारतीय टीम अगर टूर्नामेंट का हिस्सा हुई तो हाईब्रिड मॉडल के अलावा आईसीसी के पास कोई और विकल्प नहीं है.