भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी कराने से साफ मना कर दिया है. भारतीय टीम अगर टूर्नामेंट का हिस्सा हुई तो हाईब्रिड मॉडल के अलावा आईसीसी के पास कोई और विकल्प नहीं है.