भारत ने गंवाया नंबर 1 का ताज, WTC टेबल में न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा

india vs new zealand 2024 11 9e7e417768849067afbcfdbf7f2464b8 3x2 9hbew2

WTC Points table : भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर हंगामा मचा दिया. श्रीलंका में बुरी तरह से टेस्ट सीरीज हारकर पहुंची कीवी टीम को भारत के खिलाफ जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में फायदा हुआ है. भारतीय टीम अब पहले स्थान से खिसक दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.