भारत ने लगाया जीत का चौका, सेमीफाइनल में धांसू एंट्री

INDIA WOMEN HOCKEY 2 2024 11 9e5e7960d3438cffcb8024d76b029a41 3x2 OG2KlK

कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में भारतीय महिला हॉकी इस समय एक के बाद एक जीत दर्ज कर रही है. भारतीय टीम ने चीन को 3-0 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. बिहार के राजगीर में आयोजित इस टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. टीम खिताब की ओर से धीरे धीरे अग्रसर है.