
#PahalgamTerroristAttack: संयुक्त राष्ट्र में भारत की उपस्थायी प्रतिनिधि (डीपीआर) योजना पटेल ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने पाकिस्तान को आतंक को पनाह देने वाला ‘दुष्ट राष्ट्र’ बताया है, जो पूरे क्षेत्र को अस्थिर करता है। योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस हालिया इंटरव्यू का यूएन में जिक्र किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात स्वीकारी है। पटेल ने कहा कि अगर मंत्री खुद कबूल रहे हैं तो फिर ये बताने की जरूरत नहीं है कि वहां क्या हो रहा है। ये पाकिस्तान के खुद बेनकाब हो जाने जैसा है।