भारत: बाल विवाह की रोकथाम की अनूठी योजना – अद्विका

image560x340cropped EDkqbc

भारत में यूनीसेफ़ ने, ओडिशा प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर बच्चों, युवाओं, माता-पिता व समुदाय के सदस्यों को बाल विवाह ख़त्म करने के लिए एकजुट किया है. इस पहल को अद्विका नाम दिया गया है जिसका असर ये हुआ है कि राज्य में बाल विवाह के मामलों में अभूतपूर्व गिरावट देखने को मिल रही है.