कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार को टेस्ला (Tesla) जैसी विदेशी कंपनियों की भारत में एंट्र्री के लिए अनुकूल माहौल बनाकर खुशी होगी। उनका यह भी कहना था कि जो कंपनियां इस अवसर को गंवाएंगी, वे अपने जोखिम पर ऐसा करेंगी। गोयल ने ग्रीन भारत समिट के दौरान एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारतीय बाजार में संभावित एंट्री को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही
भारत में टेस्ला की एंट्री पर गोयल ने कहा, सरकार बेहतर माहौल और सुविधाएं देने के लिए तैयार
![भारत में टेस्ला की एंट्री पर गोयल ने कहा, सरकार बेहतर माहौल और सुविधाएं देने के लिए तैयार 1 piyushgoyal sbeiHh](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/piyushgoyal-sbeiHh.jpeg)