
वित्त वर्ष 2024 के दौरान भारत में लाइफ और नॉन-लाइफ, दोनों तरह के इंश्योरेंस में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। इकोनॉमिक सर्वे 2025 के मुताबिक, भारत अगले 5 साल में जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला इंश्योरेंस मार्केट बन सकता है। सर्वे में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2024 में लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री की प्रीमियम इनकम 8.3 लाख करोड़ रुपये रही और इसमें सालाना आधार पर 6.1 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिला। वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 7.8 लाख करोड़ रुपये था। ग्रोथ में रिन्यूअल प्रीमियम और नए बिजनेस, दोनों की अहम भूमिका रही