भारत: राजस्थान के पानी से वंचित एक क्षेत्र में जल संचय से जागी उम्मीद

image560x340cropped ANeJ4U

भारत के उत्तरी प्रदेश राजस्थान के करौली ज़िले के बरकी गाँव में, जलवायु सहनसक्षमता एव स्थिरता लाने की एक पहल शुरू की गई है जिसे संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ़) की मदद मिल रही है. इस पहल के तहत, ग्रामीणों के सहयोग से वर्षा के जल का संचय करने के तरीक़े अपनाए गए, जिससे कभी पानी से वंचित इस क्षेत्र में पानी की क़िल्लत दूर हो गई है.