भारत सुपर सिक्स में कितने मैच खेलेगा… किन टीमों से होगा सामना

India women 1 2025 01 6f2dcea37b66b4640ca8b2c2aa56237f 3x2 ipYtsY

Women’s U19 T20 World Cup: भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में जगह बना ली है. सुपर सिक्स में भारतीय टीम को 2 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम इन मैचों जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए सुपर 6 में प्रवेश करने में फल रही है. टीम इंडिया सुपर सिक्स के अपने पहले मैच में रविवार (26 जनवरी) को बांग्लादेश से भिड़ेगी.

प्रातिक्रिया दे