संयुक्त राष्ट्र के शीर्षतम अधिकारी ने सभी देशों से आग्रह किया है कि महामारियों के ख़तरे से निपटने के लिए यह ज़रूरी है कि सहनसक्षमता में निवेश किया जाए और सर्वजन को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराई जाएं. उन्होंने ‘महामारी की तैयारी के लिए अन्तरराष्ट्रीय दिवस’ पर हर एक व्यक्ति के लिए स्वस्थ व सुरक्षित दुनिया को आकार देने पर बल दिया है.