UP News: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसका पीछा एक, दो नहीं बल्कि पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी। इस सोने की चोरी के शौकीन की कहानी जितनी हैरान करने वाली है उतनी ही फिल्मी भी है। जिस तरह फिल्मों में किसी चोर या बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस भेष बदलकर कर उसके इर्द-गिर्द जाल बुनती है उसी तरह इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया।
यूपी एसटीएफ ने 2.5 लाख के इनामी चोर फहीम उर्फ गोल्ड ATM को यूपी के मुरादाबाद से दबोचा। फहीन की गिरफ्तारी की कहानी भी बहुत फिल्मी है। दरअसल, फहीम पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदलता था। उसे पकड़ने के लिए यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कॉन्स्टेबल ने तीन महीने तक भिखारी बनकर रहे। दोनों पुलिसकर्मी भीख से मिले पैसे से ही खाना खाया करते थे और फुटपाथ पर सोते थे जिससे किसी को शक न हो।
फिल्मी अंदाज में हुई चोर फहीम उर्फ गोल्ड ATM की गिरफ्तारी
तीन महीने तक दोनों पुलिसकर्मी फहीम उर्फ गोल्ड ATM की एक-एक हरकत पर नजर रखते रहे और जैसे ही उसकी पहचान की पुष्टि हुई पुलिस ने इस 2.5 लाख के इनामी को धर दबोचा। इसकी गिरफ्तारी के साथ ही उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गोआ की पुलिस ने राहत की सांस ली।
Gold Thief Faheem Arrested | Image: Republic
चोरी किया गोल्ड गर्लफ्रेंड को पहनाता और नचाता फिर…
जानकारी के मुताबिक, फहीम चोरी किए गोल्ड को पहले अपनी प्रेमिका को पहनाता था और फिर उसे नचाता था। इसके बाद गोल्ड को मार्केट में बेचता था। इतना ही नहीं जो गोल्ड से बना आइटम प्रेमिका को पसंद नही आता था उसका स्वर्ण भस्म बनाकर वह जवान रहने के लिए खा जाता था। फहीम गोल्ड की बटन भी अपनी शर्ट में लगवाता था।
जेल की हवा खाने के बाद हुआ फरार, पकड़ा गया और दोबारा…
ऐसा नहीं है कि वो कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। चोरी, लूट और अन्य मामलों में फहीम उर्फ गोल्ड एटीएफ पर 6 दर्जन मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। वो दर्जनों बार जेल की हवा भी खा चुका है। फहीम नॉर्थ और साथ इंडिया की कई जेलों में बंद रहा है। लेकिन 2021 और 2022 के बीच फहीम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। इसके बाद पहली बार में उस पर 1 लाख का इनाम भी घोषित हो गया था। इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में उसका हाफ एनकाउंटर हुआ जहां उसे पकड़ लिया गया। हालांकि पेरोल पर बाहर आने के बाद एक बार फिर वह फरार हो गया।
फहीम पर दर्ज हैं 66 मुकदमें
बता दें कि फहीम उर्फ गोल्ड एटीएम दर्जनों बार जेल जा चुका है लेकिन जेल से बाहर आते ही फिर गोल्ड की चोरी को अंजाम देता है। उस पर हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, गोवा और यूपी में लूट, हत्या और डकैती के लगभग 66 मुकदमे दर्ज हो रखे हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा अलग-अलग राशियों के इनाम घोषित है।
इसे भी पढ़ें: मोना कहां है सोना…यूपी STF के हत्थे चढ़ा ज्वेल थीफ फहीम ATM; शर्ट में लगाता था गोल्ड बटन