Gurugram Crime News: गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब इसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई भी जरायम की दुनिया में बड़ा नाम हो गया है। गुरुग्राम पुलिस को अनमोल बिश्नोई की तलाश है। उसके खिलाफ गुरुग्राम में धमकी और रंगदारी मांगने के आरोप में नया केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि विदेश में बैठे 10 लाख रुपये के बदमाश अनमोल बिश्नोई ने भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को फोन पर धमकी दी है।
भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू करदी है। आरोप है कि जिम्बाब्वे और केन्या के नंबर से सतपाल तंवर को व्हाट्सएप्प कॉल आया। आरोपी ने खुदको अनमोल बिश्नोई बताया। खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से बैठकर अपना गैंग चला रहा है और उसने वहीं से सतपाल तंवर को फोन पर धमकी दी है। पुलिस इस बात का वेरिफिकेशन भी करने में जुटी है कि ये कॉल अनमोल ने किया है या उसके नाम से किसी और ने धमकी दी है।