
पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली, भारत ने पाकिस्तान के साथ दशकों पुरानी सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty – IWT) को निलंबित कर दिया है। विदेश सचिव Vikram Misri ने बुधवार शाम को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, “1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपना समर्थन पूरी तरह से बंद नहीं कर देता।” यह ऐतिहासिक समझौता, जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच चार युद्धों और सीमा पार आतंकवाद के लंबे इतिहास को भी झेला, अब खतरे में है। भारत का यह कठोर निर्णय पहलगाम में हुए कायराना हमले के ठीक एक दिन बाद आया है, जो पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों की करतूत बताई जा रही है।