मंदिर में धंसा नौसेना का उपकरण, पांच दिन बाद भी नहीं मिल पाया झारखंड में गायब हुआ विमान

नौसेना की टीम विमान की तलाश में शनिवार सुबह 8.30 बजे चांडिल डैम में गई थी, जो दोपहर दो बजे खाली हाथ लौट आई। टीम डैम के कल्याणपुर एवं किस्टोपुर में साइड स्कैन सोनार एवं अन्य उपकरणों के सहारे विमान की खोजबीन की।