मंदी का डर बाजार को कर रहा परेशान, आगे दायरे में घमूते नजर आएंगे सेंसेक्स-निफ्टी- अनुज सिंघल
बाजार में बहुत दिनों के बाद एक शब्द ट्रेंड कर रहा है। वह है स्टैगफ्लेशन। स्टैगफ्लेशन वह स्थिति होती है जिसमें इकोनॉमी में तो ठहराव आ जाता है लेकिन महंगाई बढ़ती जाती है। बाजार को इस समय यही स्थिति परेशान कर रही है