मंधाना के बोल्ड जवाब से हिल गए हार्दिक पांड्या, स्मृति किसके लिए सुनती है गाने

mandhana 2025 02 1babe55adbd4acd70efbff5702d83fbf 3x2 APChcE

बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स में शनिवार की रात हार्दिक पंड्या और स्मृति मंधाना के बीच मजेदार बातचीत हुई. स्टार ऑलराउंडर ने स्मृति मंधाना ने ड्रेसिंग रूम में प्ले करने वाले उनके टॉप-3 सॉन्ग के बारे में जानना चाहा, जिस पर स्मृति ने कहा कि वो लव और इमोशनल गाने सुनना पसंद करती है पर उनकी पसंद के गाने कम बजते है और जो गाने ड्रेसिंग रूम में चल रहे है उससे वो बदलती नहीं.

प्रातिक्रिया दे