बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स में शनिवार की रात हार्दिक पंड्या और स्मृति मंधाना के बीच मजेदार बातचीत हुई. स्टार ऑलराउंडर ने स्मृति मंधाना ने ड्रेसिंग रूम में प्ले करने वाले उनके टॉप-3 सॉन्ग के बारे में जानना चाहा, जिस पर स्मृति ने कहा कि वो लव और इमोशनल गाने सुनना पसंद करती है पर उनकी पसंद के गाने कम बजते है और जो गाने ड्रेसिंग रूम में चल रहे है उससे वो बदलती नहीं.