मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम स्थल गंगासागर में मंगलवार को लगभग 30 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया औ
मकर संक्रांति पर 30 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बंगाल के गंगासागर में डुबकी लगाई
![मकर संक्रांति पर 30 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बंगाल के गंगासागर में डुबकी लगाई 1 gangasagar 1736879111194 16 9 KlVrjp](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/gangasagar-1736879111194-16_9-KlVrjp.jpeg)