मणिपुर से कांग्रेस सांसद ने अगवा दो युवकों की जल्द रिहाई के लिए अमित शाह को लिखा पत्र

home minister amit shah 1726912260006 16 9 zW5AHk

इनर मणिपुर सीट से कांग्रेस के सांसद ए बिमल अकोईजाम ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दो युवकों की सुरक्षित एवं शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जिन्हें हाल में कांगपोकपी जिले में उग्रवादियों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया था।

शाह को लिखे पत्र में अकोईजाम ने मणिपुर में पिछले साल तीन मई से जारी ‘‘बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा’’ की ओर इशारा किया, जहां मेइती और कुकी समुदायों के सैकड़ों लोग मारे गए हैं और कई अब भी लापता हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘अशांति के इस माहौल में, मणिपुर में संकट के दौरान पहली बार युवाओं को बंधक बनाए जाने की चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हुई है। 27 सितंबर, 2024 को थौबल जिले के तीन युवक-निंगोमबाम जॉनसन सिंह, ओइनम थोइथोई सिंह और थोकचोम थोइथोइबा मेइती एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के लिए न्यू कीथेलमानबी की यात्रा करते समय लापता हो गए थे।’’

सांसद ने कहा, ‘‘उन्हें कुकी समुदाय के संदिग्ध हथियारबंद सदस्यों ने अगवा किया था। एक युवक निंगोमबाम जॉनसन सिंह को असम राइफल्स ने बचा लिया, जबकि अन्य दो- ओइनम थोइथोई सिंह और थोकचोम थोइथोइबा मेइती अभी भी संदिग्ध कुकी अपहरणकर्ताओं की हिरासत में हैं।’’

अकोईजाम ने कहा कि असम राइफल्स ने एक ही वाहन में यात्रा कर रहे तीन युवकों में से केवल एक को कैसे बचाया, यह अब भी रहस्य बना हुआ है।

अकोईजाम ने पत्र में कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप अपने कार्यालय के अंतर्गत सभी संसाधनों का उपयोग करके ओइनम थोइथोई सिंह और थोकचोम थोइथोइबा मेइती की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करें। उनके परिवार गहरे संकट में हैं और उनकी सुरक्षा को बिना किसी देरी के प्राथमिकता दी जानी चाहिए।’’

रविवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें दोनों युवक मुख्यमंत्री से अपनी रिहाई की अपील कर रहे हैं।